नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को अखिल भारतीय जनसंघ की याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। इस याचिका में आगामी बिहार चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की गई है। मामले में अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी। जस्टिस मिनी पुष्करणा की पीठ ने चुनाव आयोग को 9 अक्टूबर तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई भी 9 अक्टूबर को ही होगी। पीठ ने अगस्त में याचिकाकर्ता की एक अन्य याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा था, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एक समान चुनाव चिह्न के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई थी। पीठ को सोमवार को सूचित किया गया कि चुनाव आयोग ने पार्टी में आंतरिक विवादों के आधार पर याचिकाकर्ता के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। पीठ को बताया गया कि कथित विवाद अब कोई मायने नहीं रखता ह...