नई दिल्ली, जून 16 -- बिहार में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का वक्त बाकी है। भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत भाजपा ने बिहार में इलेक्शन वॉर रूम बना दिया है। यहीं से पार्टी की चुनावी गतिविधियां चलाई जाएंगी। भाजपा नेता रोहन गुप्ता को बिहार में भाजपा के इलेक्शन वॉर रूम का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले गुप्ता हरियाणा, झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इस वॉर रूम के जरिए आने वाले चुनाव के उम्मीदवारों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो रहा है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि चुनाव की घोषणा से इससे पहले ही हो जाएगी। हायर किए गए वॉलंटियर्सजानकारी के मुताबिक इसके लिए पार्टी ने 135 से 150 वॉलंटियर्स को ह...