पटना, अगस्त 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है। शुक्रवार को मतदाता सूची के प्रारूप को सभी जिलों में जारी कर दिया गया है। इसे कुछ देर में चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा। अपलोड होने के बाद मतदाता ऑनलाइन भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर उसमें कोई गलती है या नाम नहीं जोड़ा गया है, तो उस पर शनिवार से दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्वाचन विभाग से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ को प्रारुप सूची सौंप दी है। इसके अलावा जिलों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भी उन्हें प्रारुप सूची सौंपी जा रही है। राज्य स्...