नई दिल्ली, मई 21 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुई स्थिति का फायदा उठाने का आरोप भाजपा पर लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव आ रहा है। पुलवामा हुआ तो चुनाव आ रहा था। पुरी में अटैक में हुआ तो उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुआ और पूरी तरह फायदा उठाया गया। पुलवामा अटैक के नाम पर पीएम मोदी ने वोट मांगा था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट करें। इसलिए जो कुछ हुआ है, उसको लेकर मैं मानता हूं कि बिहार चुनाव को लेकर किया जा रहा है। अब तिरंगा यात्रा आदि निकालकर भाजपा खुद क्रेडिट लेना चाहती है। राष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुके यशवंत सिन्हा ने कपिल सिब्बल के साथ पॉडकास्ट में कहा कि भाजपा के लोग अब यह कहना शुरू कर चुके हैं कि नरेंद्र मोदी ने कमाल कर दिया है। वहीं कपिल सिब्बल ने कहा क...