हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 30 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। कांग्रेस पार्टी भी बिहार चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है। राहुल गांधी समेत पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेता चुनाव से पहले बिहार का दौरा भी कर चुके हैं। इस बीच अब कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 58 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है। सभी पर्यवेक्षक दूसरे राज्यों के हैं। ये पार्टी की ओर से बिहार में चुनाव अभियान को धार देंगे। महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश में सिर्फ पर्यवेक्षकों के नाम हैं। इन्हें कहां की जिम्मेवारी दी गई है, फिलहाल यह तय नहीं है। इसमें अंबा प्रसाद, अनुमा आचार्य, अमरजीत भगत, अजीत भारतीय, अली मेहंदी, आरिफ मसूद, अरुण विद्यार्थी, अशोक चांदना, भुवनेश्वर बघेल, दीनबंधु...