पटना, अक्टूबर 16 -- Bihar Congress Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस ने कैंडिडेट लिस्ट जारी की है। कांग्रेस के जिन 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें अधिकतर को पार्टी पहले ही सिंबल दे चुकी है। कांग्रेस महागठबंधन में राजद, वीआईपी, सीपीआई-माले, सीपीएम और सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बिहार कांग्रेस के 48 कैंडिडेट की लिस्ट यहां देखें- 1. बगहा- जयेश मंगल सिंह 2. नौतन- अमित गिरी 3. चनपटिया- अभिषेक रंजन 4. बेतिया- वसी अहमद 5. रक्सौल- श्याम बिहारी प्रसाद 6. गोविंदगंज- शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय 7. रीगा- अमित कुमार सिंह टुन्ना 8. बथनाहा- ई. नवीन कुमार 9. बेनीपट्टी- नलिनी रंजन झा 10. फुलपरास- सुबोध मंडल 1...