गाजीपुर, नवम्बर 11 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। बिहार में विधानसभा मतदान को देखते हुए पुलिस नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अलावा कर्मनाशा नदी के बिहार बार्डर के पास सतर्क रही। वाहनों का सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के बाद विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षक प्रभारी योगेंद्र सिंह जवानों के साथ अमौरा, सुरहां, खरजुरी, चित्रकोनो, जबूरना, ताजपुर कुर्रा गांव के समीप कर्मनाशा नदी के घाट पर पहुंच कर हर वाहनों चेकिंग किए। इसके बाद विभिन्न गांवों में भ्रमण कर माइक से उद्घोषणा कर चेतावनी दिया कि कोई अगर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार में मतदान को लेकर पुलिस अराजकतत्वों पर नजर रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...