पटना, नवम्बर 11 -- बिहार चुनाव के दोनों चरणों का मतदान संपन्न हो गया। जो ऐतिहासिक रहा, सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए वोटर बूथों पर खूब उमड़े, जमकर वोट पड़े। कुल मतदान 66.91 फीसदी रहा। अब तक के पिछले चुनावों में ये सर्वाधिक है। इस चुनाव में पुरुषों पर महिलाएं भारी पड़ीं। 9 फीसदी के अंतर से महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा। महिलाओं का वोटिंग परसेंटेज 71.60% रहा। वहीं पुरुषों का मतदान 62.80 प्रतिशत रहा। अगर बात अलग-अलग चरणों की करें तो फर्स्ट फेज में महिलाओं ने 69.04% मतदान किया। वहीं पुरुषों का वोटिंग पर्सेंटेज 61.56% रहा। दूसरे फेज में औरतों ने 74.03% वोट डाले, वहीं पुरुषों ने 64.10% मत डाले। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अबतक 68.89 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों चरणों मे कुल 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ ...