पटना, अक्टूबर 25 -- बिहार चुनाव के बीच जेडीयू ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी के 12 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार समेत लगभग एक दर्जन नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए उन्हें पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया है। इनमें पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और सुदर्शन कुमार के अलावा पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद और रणविजय सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे अपने 11 बागी नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की है। जदयू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर कार्य किया है। यह भी पढ़ें- पहले मुसलमानों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया, अब छलावा कर रहे: नीतीश यह भी पढ़ें- अगली बार एक ही चरण में बिहार...