पटना, नवम्बर 4 -- Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम 5 बजे थम जाएगा लेकिन उससे पहले चुनावी दंगल में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की शादी की सियासी चर्चा ने भी एंट्री मार ली है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कटाक्ष किया है कि अगर कांग्रेस के युवराज की कभी भी शादी होती है तो, उसमें वह जरूर आएंगे। दरअसल, गिरिराज सिंह का यह तंज तब सामने आया, जब एक दिन पहले यानी सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी बिहार में ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो। खरगे की "बेटे की शादी" वाली टिप्पणी पर ही गिरिराज सिंह ने अब पलटवार किया है। उन्होंने खरगे के भाषण की वीडियो क्लिप को साझा करते हुए लिखा, "ख...