पटना, जुलाई 24 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट सत्यापन पर विवाद जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण पर विपक्ष चुनाव बहिष्कार का निर्णय ले सकता है। अब इसपर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी के नेता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी हार की आशंका को छिपाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज कुमार ने एक्स पर लिखा, 'तेजस्वी यादव का चुनाव बहिष्कार का बयान न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह बिहार की जनता और लोकतंत्र के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है ,यह लोकतंत्र को अपमानित करने वाला बयान है। यह लोग हाथ में संविधान की कॉपी लेकर जरूर चलते हैं लेकिन संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनके मन में थोड़ा भी सम्मान नहीं है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक...