ब्रजेश, नवम्बर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के 202 उम्मीदवार जीत कर आए हैं। इस तरह 243 में 83 प्रतिशत सीटों पर एनडीए का कब्जा रहा। मगर चरणवार परिणाम देखेंगे तो पाएंगे कि बिहार के मतदाताओं ने पहले चरण के चुनाव में ही एनडीए को भारी बहुमत देने का संकेत दे दिया था, क्योंकि पहले चरण की 121 सीटों में एनडीए ने 103 यानी करीब 85 फीसदी सीटें एनडीए ने अपने नाम कर ली। दूसरे चरण की 122 में 99 यानी करीब 81 फीसदी सीटें एनडीए को मिलीं। हालांकि चुनाव के बाद महागठबंधन के घटक दल पहले चरण की 121 सीटों के चुनाव में कम से कम 72 सीटें अपने खाते में जाने का दावा कर रहे थे, लेकिन चुनाव का परिणाम दूसरी ही कहानी कह गया। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में राजद, भाजपा और जदयू को कितने वोट मिले, EC ने जारी कर दिए आंकड़े चुनाव परिणामों को देखें तो दूसरे की अपेक्...