पटना, नवम्बर 8 -- Bihar Election Voter Turnout 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान का फाइनल आंकड़ा आ गया है। चुनाव आयोग के अनुसार पहले फेज में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो कि रिकॉर्ड है। सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर जिले में 71.81 प्रतिशत और सबसे कम पटना जिले में 59.02 फीसदी मतदान हुआ। खास बात यह है कि पहले चरण के चुनाव में कहीं भी किसी भी पार्टी या उम्मीदवार ने शिकायत नहीं की और किसी भी सीट पर रिपोलिंग (पुनर्मतदान) नहीं होगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार रात को जारी बयान के अनुसार पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर सुरक्षित रख दिया गया है। अब 14 नवंबर को मतगणना...