हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी चरणों में मतदान के दौरान एयर एंबुलेंस की तैनाती व एयर ड्रॉपिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संबंधित विभागों को इनके लिए निविदा एवं अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। चुनाव की घोषणा के दो माह पूर्व जुलाई तक इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई की जानी है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से एयर एंबुलेंस के सेवा प्रदाता कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा। दो या तीन चरणों...