पटना, सितम्बर 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को ध्यान में रखते हुए 23 सीमावर्ती जिलों में 393 चेक पोस्ट की स्थापना की जा रही है। इनमें 50 एसएसबी चेक पोस्ट भी शामिल हैं। सोमवार को बिहार पुलिस के एडीजी (मद्य निषेध) अमित जैन ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिलों में भी 176 मिरर चेक पोस्ट स्थापित किये जाने हेतु संबंधित राज्यों से अनुरोध किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश में 96, झारखंड में 46 और पश्चिम बंगाल में 34 मिरर चेक पोस्ट बनेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में माह अगस्त तक कुल 84,789 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें 52,470 शराब पीने वाले, 2416 वारंटी तथा 29,903 अन्य लोग (आपूर्तिकर्ता, वितरण कर्ता, भंडारण कर्ता इत्यादि) है। अन्य राज्य के कुल 854 लोग शराब के कारोबार मे...