एक संवाददाता, नवम्बर 22 -- बेतिया जिले के बैरिया प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा इंटरस्तरीय स्कूल में विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आये आईटीबीपी के जवान ने शनिवार दोपहर सिर में गोली मार ली। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल, एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि जवान झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा का गौतम कुमार यादव (33) था। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी को लेकर बीते सात नवंबर को टीम के साथ झारखंड के आईटीबीपी जवान गौतम कुमार यादव बैरिया के कोहड़ा इंटरस्तरीय स्कूल में टीम के स...