भागलपुर, अक्टूबर 7 -- तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार चुनाव का बिगुल बज गया है । भागलपुर में सभी सात विधानसभा सीटों 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे । नतीजे 14 नवंबर को आएंगे । राज्य में मतदान दो चरणों में होगा। भागलपुर में दूसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे। 11 नवंबर को जिले के 2678 बूथों पर वोट पड़ेंगे। जहां कुल 22,18,492 मतदाता वोट डाल सकेंगे। वोटों की गिनती दो मतगणना केंद्रों में होगी। काउंटिंग की व्यवस्था राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी और राजकीय महिला आईटीआई में की गई है। बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विस के वोटों की गिनती राजकीय महिला आईटीआई में होगी। इस चुनाव में 11,43,917 पुरुष, 10,74,488 महिला, 87 थर्ड जेंडर के मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 21,749 दिव्यांग मतदाता और 80 साल से अधिक के 29,093 मतदाता वोट डाल सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्...