पटना, सितम्बर 23 -- बिहार में चुनाव नजदीक हैं। एनडीए में सीट बंटवारे से पहले मंगलवार को पटना में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य की कई महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों व उस पर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गयी। उम्मीदवारों का पैनल बनाकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में गठित केंद्रीय बोर्ड ही उम्मीदवारों और विधानसभा क्षेत्रों के चयन पर अंतिम निर्णय लेगा। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान आदि उपस्थित रहे। संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पां...