नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- चुनाव आयोग के अंतरराष्ट्रीय आगंतुक कार्यक्रम के तहत, सात देशों के 14 प्रतिनिधि गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का करीब से अवलोकन करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त विवेक जोशी के साथ इन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया के 14 प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भाग लिया। इसमें उन्हें ईवीएम का प्रदर्शन दिखाया गया और उसके बाद चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी गई। अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम में पांच-छह नवंबर तक बिहार का दो दिवसीय दौरा शामिल है। इसमें प्रतिनिधि ईवीएम प्रेषण केंद्रों का दौरा करेंगे और छह नवंबर को वास्तविक मतदान देखेंगे। यह अन्य देशों और...