बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत हासिल हुई है। इसको लेकर सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही एनडीए में शामिल पार्टियों ने भी खुशी का इजहार किया है। उधर, विपक्षी दलों के खेमे में मायूसी छाई है। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर शुक्रवार को लोगों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी। चुनाव में हार-जीत को लेकर चर्चाओं का दौर पूरा दिन चलता रहा। जैसे-जैसे चुनावों के रुझान आने शुरू हुए वहीं सत्ता पक्ष के खेमे में लोगों के भीड़ जुटनी शुरू हो गई और शाम होते होते एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल कर ली। एनडीए ने जहां 203 सीटों पर कब्जा किया, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन को केवल 33 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है। विपक्षियों को इस परिणाम की कतई भी आशा नहीं थी। बताया जा रहा था कि कांटे की टक्कर होगी, लेकिन परिणा...