मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर विपक्ष ने तीखा हमला किया। विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत नहीं है। मैच फिक्स था। इसमें सत्ता का दुरुपयोग किया गया है। इसके साथ ही एसआईआर में जो वोट काटे उसका भी असर है। ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए यह भी जोड़ा। उम्मीद के विपरीत परिणाम बताया। वहीं भाजपा ने इसे एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितीश कुमार के कार्यों की जीत बताया। कहा बिहार की जनता ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि नरेंद्र मोदी सरकार और नितीश कुमार सरकार ने बिना भेदभाव के काम किया है। परिणाम बता रहे हैं कि मैच तो फिक्स था। मैं एनडीए और इलेक्शन कमीशन को इस जीत के लिए मुबारकबाद देता हूं। किसी ने जो नहीं सोचा था वह बिहार में हो गया। इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं। डा. एसटी हसन, पूर्व सांसद स...