पटना, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसके साथ ही, पहले एवं दूसरे चरण की सभी 243 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। सोमवार की शाम तक कुल 32 उम्मीदवारों ने 36 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन करने वालों में एनडीए एवं महागठबंधन का कोई प्रत्याशी शामिल नहीं है। पहले चरण के चुनाव वाले 18 जिलों की 121 सीटों पर 17 अक्तूबर तक नामांकन होगा जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 20 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कुछ निबंधित गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी हैं। वहीं, शेष स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। अब तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, उनमें सूर्यगढ़ा, छपरा,...