नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम की अध्यक्षता वाली इस समिति में 39 सदस्य शामिल हैं। इसके साथ बिहार से सभी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्य, बिहार से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव, प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पार्टी के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष समिति में आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ व...