हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 16 -- महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान हुए बिना ही राजद ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। अब तक 84 से अधिक उम्मीदवारों को पार्टी ने सिम्बल दे दिया है। इनमें कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जहां से पिछली बार महागठबंधन के अन्य घटक दल चुनावी मैदान में उतरा था। पार्टी की ओर से 35 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक हुई है। टिकट वितरण में एम-वाई को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही अधिक भरोसा किया है। 22 मौजूदा विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दो सीट पर विधायक के बेटे चुनावी मैदान में उतरेंगे। सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब को रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाने के लिए मौजूदा विधायक हरिशंकर यादव को बे-टिकट कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- आधे सर्वण और आधे दलित, 13 ...