हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 1 -- बिहार चुनाव: 85 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे करीब 11.23 लाख मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पोस्टल बैलेट का व्यापक प्रचार-प्रसार और इसकी सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज को रोकने के लिए प्रभावी मैकेनिज्म बनाकर कार्य करने तथा मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उपनिर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग और अन्य उच्च पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पटना से बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, एडीजी ...