आशीष कुमार मिश्र, सितम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और महागठबंधन के कई उम्रदराज विधायकों को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में 70 पार वाले विधायकों की लिस्ट लंबी है। बिहार में मौजूदा 243 विधायकों में विभिन्न दलों के ऐसे 68 विधायक हैं, जिनकी उम्र 65 पार है। वहीं, इनमें 31 की आयु 70 से 80 साल के बीच है। कई-कई बार जनता द्वारा चुनकर आए इन विधायकों पर इस बार तलवार लटकी है। वे खुद संशय में हैं कि पार्टी उन्हें टिकट देगी या नहीं। 2025 के समर में वे मैदान में उतर पाएंगे या नहीं। क्षेत्र में दूसरे कई दावेदार फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं। पार्टियों में भी अंदरखाने ऐसे कई विधायकों की जगह युवा, नए तथा दूसरे तेजतर्रार कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की ...