पटना, अक्टूबर 4 -- बिहार चुनाव के लिए भाजपा घोषणा पत्र तैयार करने के पहले एक करोड़ लोगों से सुझाव लेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में पार्टी सुझाव अभियान चलाएगी। भाजपा की घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 से 20 अक्टूबर तक चलेगा। भाजपा अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने से पहले पूरे प्रदेश में लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव एकत्रित करने का निश्चय किया है। शनिवार को भाजपा दफ्तर में डॉ. कुमार ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी इसके लगभग 3000 से अधिक सुझाव पेटियां 243 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर रखेगी, जिसमें लोग अपना सुझाव दे सकेंगे। आज के इस तकनीकी युग में लोगों से मिस्ड कॉल एवं ईमेल के माध्यम से भी सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। सुझाव पेटियां हर चौक-चौराहे, स्टेशन, बस ...