हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 13 -- बिहार चुनाव: चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के पहले मतदान पदाधिकारियों के लिए ऑनलाइन ऐप का ट्रायल कराएगा। आयोग ने पूर्व से अबतक करीब 40 मोबाइल एवं वेब एप्लिकेशन का निर्माण कराया है। इन सभी को एक प्लेटफॉर्म 'ईसीआईनेट' पर लाया गया है और इसे अद्यतन किया जा रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान प्रतिशत की जानकारी के लिए मतदान के पहले मतदान पदाधिकारियों के लिए ऐप के ट्रायल पूरा किया जाएगा। इससे मतदान पदाधिकारियों द्वारा वोटर टर्न आउट को दर्ज करने में सुविधा होगी। इससे आम आदमी भी मतदान के दिन हर दो घंटे पर मतदाताओं का मतदान प्रतिशत आसानी से मालूम किया जा सकेगा। इस ऑनलाइन उपलब्ध कराने में अनावश्यक देरी नहीं होगी। चुनाव आयोग ने इसे प्राथमिकता के आधार पर करने की तैयारी की है। देश के विभिन्न राज्यों में...