कुशीनगर, नवम्बर 11 -- कुशीनगर। बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी की पुलिस ने बार्डर को सील करते हुए सघन चेकिंग तेज कर दी है। बिहार में मंगलवार को सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव है। इसे लेकर खड्डा थाने की सालिकपुर चौकी की पुलिस सोमवार को पूरी तरह से अलर्ट दिखी। बार्डर सील करने के बाद रेता क्षेत्र के सालिकपुर व महदेवा से बिहार जाने वाले रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मंगलवार को मतदान समाप्ति तक बार्डर एरिया सील रहेगा। सोमवार की शाम खड्डा थाना के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने बिहार सीमा पर स्थित सालिकपुर पुलिस चौकी के रास्ते बिहार आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की, जिससे बार्डर सीमा से कोई संदिग्ध व्यक्ति कोई वस्तु इधर से उधर न ले जा सके। गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी कैमर...