हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 15 -- मतदाताओं को मतदान के कम से कम पांच दिन पहले मतदाता पर्ची मिलेगी। साथ ही शत प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जायेगी। मंगलवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रथम चरण से संबंधित जिलों की निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के दौरान निर्देश दिया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी डीएम को वेबकास्टिंग के बेहतर समन्वय के लिए वन प्वाइंट कम्यूनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश दिया। इस प्लान में बूथों के बीएलओ, संबंधित स्कूल के शिक्षक व सेक्टर पदाधिकारी के नंबर होंगे। मतदान के बाद राजनीतिक दलों के एजेंटों को फॉर्म 17सी उपलब्ध कराने के लिए इसकी पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदान ...