नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से बने माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए जल्द नया कार्यक्रम शुरू करेगी। मंगलवार को नई दिल्ली में प्रदेश के वरीय नेताओं के साथ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। इसके साथ ही सीट शेयरिंग तथा चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक लिया। पार्टी चुनाव के ऐलान से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहती है। पार्टी उम्मीदवारों का भी जल्द ऐलान करेगी, ताकि प्रत्याशियों को प्रचार के लिए वक्त मिल सके। बुधवार को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बिहार प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक में राज्य की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि अभी जो काम हुआ, उसकी...