नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Elections 2025) के पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख (17 अक्टूबर) में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, लेकिन विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी भी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मंगलवार को अपनी बैठक में 18 से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी, जबकि पिछले सप्ताह करीब 25 उम्मीदवारों के नाम पहले ही तय किए जा चुके थे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस लगभग 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है लेकिन सीटों की संख्या और क्षेत्रों को लेकर राजद (RJD) से बातचीत अब तक अधर में लटकी हुई है। इस बीच, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कांग्रेस ने चार सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति का नेतृत्व एआईसीसी कोषाध्यक्ष...