वैशाली, नवम्बर 6 -- बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग जारी है। राज्य की कई विधानसभा सीटें हॉट सीट मानी जा रही हैं। इनमें से एक है वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट। महुआ विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इस बार मैदान में है। तेजप्रताप यादव की सीधी टक्कर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और यहां से मौजूदा विधायक मुकेश रौशन से है। महुआ सीट की विभिन्न पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदान जारी है। यहां भी वोटरों का जोश हाई नजर आया है। सुबह से ही लोग अपना मत डालने के लिए पोलिंग बूथों पर खड़े नजर आए। चुनाव के दौरान यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैंं। महुआ विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 14.49 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार हसनपुर से अलग महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव कह चुके हैं कि चुनाव परिणाम चाहे जो हों, वह न...