नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दूसरे चरण का नामांकन खत्म होने के अंतिम दिन महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ ही महागठबंधन में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो गई है। महागठबंधन के घटक दलों ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर कुल 256 उम्मीदवार उतारे हैं। सोमवार को राजद, वीआईपी ने अपने-अपने हिस्से की पूरी जबकि कांग्रेस ने शेष बची सीटों की सूची जारी की। राजद ने 143 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने 62 सीटों पर प्रत्याशी को सिंबल दिया है। हालांकि, अभी उसने 61 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, इसमें वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल नहीं है। वामदलों में भाकपा माले ने 20, भाकपा ने 9 और माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वीआईपी ने 15 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की है। इं...