प्रधान संवाददाता, अक्टूबर 14 -- महागठबंधन में सीटों का तालमेल अभी नहीं बन पाया है। महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने अभी इसपर चुप्पी साध रखी है, लेकिन क्षेत्र में गठबंधन से जुड़े दल के प्रत्याशियों ने ताल ठोक दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने तो 17 अक्टूबर को कहलगांव विधानसभा से नामांकन कराने का एलान कर दिया है। वहीं गोपालपुर विधानसभा से वीआईपी नेता प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने सिम्बल मिल जाने का दावा किया है और 18 अक्टूबर को नामांकन की भी बात कही है। कहलगांव सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच लंबे दिनों से जिच चल रहा है। झारखंड के मंत्री संजय यादव ने अपने बेटे रजनीश यादव को उतार दिया है तो कांग्रेस के प्रवीण ने अब यहां से चुनाव लड़ने की ही नहीं नामांकन की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। बकायदा नामांकन सभा में शामिल होने वाले ...