मनोरंजन कुमार, अगस्त 30 -- Bihar Chunav 2025: प्राचीन भारत में शक्तिशाली साम्राज्य रहे मगध में विधानसभा चुनाव के लिए किलेबंदी की तैयारी हो रही है। मगध क्षेत्र के पांच जिलों में इस बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एनडीए को नई राह बनाने की मशक्कत करनी है तो महागठबंधन को अपनी साख बचाए रखना बड़ी चुनौती है। चुनाव की घोषणा और टिकट बंटवारे के बाद घमासान शुरू होगा। मगध क्षेत्र में पांच जिलों - गया जी, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल और नवादा में कुल 26 विधानसभा सीटें हैं। उनमें से 19 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है। सिर्फ सात सीटें ही एनडीए के पास हैं। औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जिले में एनडीए का कोई विधायक नहीं है। सिर्फ गया जी में एनडीए को बढ़त हासिल है। यह भी पढ़ें- गया टाउन विधानसभा: भाजपा के 35 साल के तिलिस्म को कैसे तोड़ेगा महागठबंधनहारी सीटों पर कैं...