हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव में वामदलों का मगध और शाहाबाद क्षेत्र में बना मजबूत किला ढह गया। भाकपा माले का बिहार में उद्भव एवं विकास ही शाहाबाद क्षेत्र से हुआ था। सारण और बिहार के लेनिनग्राद बेगूसराय में भी वामदलों को सफलता नहीं मिली। पिछली बार वामदलों ने 16 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार तीन पर सिमट गई। वामदल अपने कोर वोटरों में इजाफा नहीं कर पाए। हालांकि, वामदलों के वोट में बढ़ोतरी हुई लेकिन उसे सीट में बदल पाना मुश्किल हो गया। वामदलों में भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा इस चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों में शामिल थी। तीनों वामदलों ने 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे। इनमें मात्र तीन उम्मीदवार ही चुनाव जीतने में सफल रहे। इनमें भाकपा माले के दो और माकपा के एक उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे जबकि 30 उम्मीदवार च...