पटना, अक्टूबर 12 -- भाजपा ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। रविवार को दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नाम पर मुहर लगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। जल्द ही इन उम्मीदवारों की सूची पार्टी जारी करेगी। दो दिनों की दिल्ली में हुई मैराथन बैठक में एक-एक नाम पर चर्चा हुई। शनिवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर सात घंटे तक चली बैठक में सभी संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। इसके बाद रविवार को तो चरण में बैठकें हुई। पहली बैठक में भाजपा बिहार कोर कमेटी के नेतागण थे। बैठक में भी अमित शाह शामिल हुए। इसके बाद शाम को साढ़े छह बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें अंतिम निर्णय लिया गया। मालूम हो ...