देवरिया, नवम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। बिहार में चुनाव के चलते शराब की डिमांड बढ़ गई है। जिसके चलते बार्डर इलाके में तस्कर सक्रिय हो गए हैं, हालांकि पुलिस की सख्ती बढ़ गई है और श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने तीन दिनों के अंदर शराब की दो बड़ी खेप पकड़ कर इसकी पुष्टि भी की है। सूत्रों की माने तो अब पगडंडियों के जरिये भी शराब तस्कर शराब की खेप बिहार पहुंचाने लगे हैं। पड़ोसी प्रांत बिहार में इन दिनों विधान सभा चुनाव चल रहा है। चुनाव के चलते शराब की डिमांड बढ़ गई है। जिसके बाद शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, हालांकि एसपी संजीव सुमन के सख्ती के चलते शराब तस्कर पूरी तरह से अपनी मंशा पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। बार्डर इलाके में लगातार पुलिस चेकिंग कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस की सड़क पर सख्ती बढ़ने के चलते अब तस्कर अपना रुट बदल लिए है...