नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में हुए रिकॉर्डतोड़ मतदान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों इसे अपने अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में भी यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है। पिछले कुछ चुनावों का हवाला देते हुए भाजपा इसे चुनाव सुधार खासकर एसआईआर और एनडीए सरकार की महिलाओं के लिए किए कार्यों को वजह मान रही है। बिहार में गुरुवार को पहले चरण के मतदान में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग आठ फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। अब दूसरे चरण के प्रचार में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है। एनडीए और महागठबंधन के साथ जन सुराज भी इसे अपने-अपने पक्ष में होने के दावा कर रहे हैं। सत्तारूढ़ एनडीए ने विभिन्न तर्कों के साथ इसे अपने पक्ष में बताया है। साथ ही, ...