हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 14 -- वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में शामिल सभी दलों का खाता खुला था। सबने विधानसभा की कोई न कोई सीट अवश्य जीती थी। हालांकि तीसरे गठबंधन ग्रांड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट की स्थिति बेहद खराब रही थी। उसके कई दलों का खाता तक नहीं खुला था। लोजपा अकेले मैदान में थी। उसने किसी गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया और एकला चलो रे की नीति पर उम्मीदवार उतारे। एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली थी। तीन चरणों के चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू, भाजपा, वीआईपी और हम चुनाव ने चुनाव लड़ा था। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और भाकपा माले शामिल थी। तीसरे गठबंधन ग्रांड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट में रालोसपा, बसपा, एआईएमआईएम, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और जनवादी...