हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 11 -- Bihar Chunav 2025 second Phase Polling: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आजादी के बाद मतदान के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए ऐतिहासिक रूप से 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई। दूसरे चरण के मतदान में शामिल होने वाले मतदाताओं के सामने भी मौका है कि वे पहले चरण के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करके नए रिकॉर्ड बनाएं। इस चरण में पहले चरण के मतदान का रिकॉर्ड टूट सकता है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। वैसे भी, दूसरे चरण में पहले चरण की तुलना में दो अधिक जिलों और एक अधिक सीट पर मतदान होना है ।मतदाता घरों से बाहर निकले तो 70 फीसदी तक हो सकता है मतदान दूसरे चरण में मतदाता अपने-अपने घरों से निकले तो 68 से 70 फीसदी तक मतदान हो ...