प्रधान संवाददाता, अक्टूबर 7 -- बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर पहले चरण यानी 6 नवंबर को मतदान होगा। जिले के करीब 48 लाख मतदाता 5665 बूथों पर अपने-अपने विधायक चुनेंगे। सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 10 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्तूबर है। 18 को नामांकन की स्क्रूटिनी होगी और 20 को नाम वापसी की अंतिम तारीख है। डीएम ने बताया कि जिले के कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 5665 बूथ बनाए गए हैं। कुल 48 लाख 21 हजार 184 मतदाता हैं। इनमें पुरुषों की 25 लाख 43 हजार 200 और महिलाओं क...