हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 19 -- इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कई अजीबो गरीब कार्य हुए। कई नेताओं ने ऐसे दलों से टिकट ले लिये जिसके वे उस दिन तक सदस्य भी नहीं थे। नेता किसी दल के और टिकट कहीं और से ले लिया। ऐसी स्थिति तकरीबन सारे बड़े राजनीतिक दलों के साथ हुआ है। इसमें वैसे नेता भी शामिल हैं जिन्होंने विधिवत एक दल छोड़कर दूसरे दल की सदस्यता ली है। हालांकि, ऐसे भी नेता हैं जो एक दल छोड़ा और दूसरे दल में आए तो लेकिन उसकी सदस्यता नहीं ली पर, टिकट किसी तीसरे दल की ले ली। इसमें बड़ी संख्या विधायकों की भी है। पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए चेनारी के विधायक मुरारी गौतम को टिकट एनडीए के किसी और दल से मिला। उन्हें लोजपा (आर) से चुनाव लड़ने को उतारा गया है। अबतक वे लोजपा (आर) में थे ही नहीं, लेकिन चेनारी सीट लोजपा (आर) को चली गयी। लिहा...