मनोरंजन कुमार, अक्टूबर 27 -- गया टाउन विधानसभा क्षेत्र को अब तक आठ बार फतह करने वाले सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार बिहार के उन चंद विधायकों में हैं, जाे चुनाव नहीं हारे 1990 के विधानसभा चुनाव में बतौर भाजपा प्रत्याशी वह पहली बार जो जीते, तो यह सिलसिला जारी रहा। इस दौरान उनका राजनीतिक करियर भी लगातार ऊंचाई छूता गया। पार्टी संगठन में जिम्मेवारी और सरकार में मंत्री का पद संभालते रहे। इस बार चुनाव में भाजपा ने उनपर नौवीं बार भरोसा जताया है। हालांकि अबतक आमने-सामने की लड़ाई में बाजी मारने वाले भाजपा के कद्दावर नेता डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ इस बार गया टाउन में दोतरफा घेरेबंदी है। ऐसे में उनके लिए चुनौती बढ़ गई है। 70 साल के प्रेम कुमार ने एमए, एलएलबी और पीएचडी तक की पढ़ाई की है। पहली बार उन्होंने 1990 के चुनाव में कांग्रेस के जय कुमार पालित को...