नंद किशोर शर्मा, अक्टूबर 1 -- बिहार चुनाव: दक्षिण में गंगा और पूरब में गंडक नदी से घिरा सोनपुर विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा है। हरि और हर की इस भूमि की सियासत में जितनी ख्याति है उससे कहीं ज्यादा हरिहरक्षेत्र मेला से यह विश्वविख्यात है। यहां राजनीतिक पिच भी मशहूर है। क्षेत्र ने बिहार को दो- दो मुख्यमंत्री दिए। जेपी आंदोलन के बाद 1977 में हुए चुनाव में रामसुंदर दास इस क्षेत्र से निर्वाचित हुए और राज्य के मुख्यमंत्री बने। राजद के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद 1990 में राज्य के मुख्यमंत्री बने। 1952 में गठित इस विधानसभा क्षेत्र से 1962 में भाकपा के शिव बचन सिंह की जीत को अपवाद मान लें तो कांग्रेस यहां से सर्वाधिक पांच बार जीती। इसके बाद न किसी की हैट्रिक लगी और न ही किसी खास...