निज संवाददाता, नवम्बर 11 -- बिहार चुनाव: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के तहत 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले मोतिहारी में बीजेपी और राजद प्रत्याशियों पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। जिसके बाद केस भी दर्ज किया गया है। इधर सोमवार को फ्लाइंग स्क्वायड व एसटीफ की टीम ने मोतिहारी के छतौनी व नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6.11 लाख रुपये बरामद किये हैं। मामले में पार्षद पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छतौनी के छोटा बरियारपुर स्थित पार्षद पति हरि सिंह के घर से रुपयों के साथ 2025 की मतदाता सूची बरामद की गई है। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के सबा खान के घर से तीन लाख रुपये बरामद किए गए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: 47 वो सीटें ...