नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुना को लेकर गोपालंज जिले की छह विधानसभा सीटों पर सरगर्मी चरम पर है। एनडीए ने सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि महागठबंधन में अब भी कुचायकोट सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है। बुधवार शाम तक इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी थी। टिकट और सीटों के बंटवारे के साथ बगावत और अदावत की आग दोनों गठबंधनों में सुलगने लगी है। भाजपा ने इस बार बरौली के विधायक राम प्रवेश राय और गोपालगंज की विधायक कुसुम देवी का टिकट काट दिया है। पार्टी की परंपरागत बरौली सीट इस बार जदयू के खाते में चली गई है, जहां से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं गोपालगंज सीट से भाजपा ने जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। वे पहली ब...