नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जद(यू) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें शेष बचे 44 उम्मीदवारों के नाम हैं। बुधवार को पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। दूसरी सूची में आठ नए चेहरे हैं। पहली सूची में 15 नए चेहरे थे। दूसरी सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों को बदला है। जबकि, चार विधायकों का टिकट काटा गया है। जद(यू) ने इसी के साथ अपने कोटे के सभी 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अपने 37 विधायकों को टिकट दिया है। इनमें दो दूसरे दलों से आए विधायक हैं जबकि एक निर्दलीय हैं। वहीं, अपने कुल आठ विधायकों को बेटिकट किया है। जद(यू) ने 13 महिलाओं के साथ-साथ चार अल्पसंख्यकों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने बसपा छोड़कर आए मंत्री जमा खान को चैनपुर से, राजद छोड़कर आए चेतन आनंद को नवीनग...