विपिन सिंह, सितम्बर 25 -- नदी की धारा की भांति तेघड़ा विधानसभा का राजनीतिक मिजाज बदलता रहा है। रोचक व दिलचस्प मुकाबले के लिए तेघड़ा विधानसभा जाना प्रसिद्ध रहा है। 1967 से लेकर 2010 तक जब तेघड़ा विधानसभा बरौनी के नाम से जाना जाता रहा। भाकपा के उम्मीदवार लगातार चुनाव जीतते रहे। 2010 में नये परिसीमन के आधार पर जब बरौनी विधानसभा से वीरपुर प्रखंड को अलग किया गया। फिर तेघड़ा विनस बना तो अब तक हुए तीन चुनाव में प्रत्येक बार चेहरे और दल बदलते रहे हैं। बेगूसराय जिले व लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला तेघड़ा विधानसभा (143) मिनी मास्को कहलाने लगा। इस विधानसभा क्षेत्र का गठन वर्ष 1951 में हुआ। 1951 से लेकर 1967 तक तेघड़ा विधानसभा रहा और उसके बाद इसका नाम बदलकर बरौनी विस कर दिया गया। वर्ष 2008 में फिर से तेघड़ा विस का नाम दे दिया गया। वर्ष 2025 के चुनाव मे...